Railway News : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने तोहफा दिया है। अब हैदराबाद-जोधपुर के बीच पहली नियमित ट्रेन (17605/17606) शुरू हो गई। जिसका फायदा सीधा चार राज्यों की जनता को मिलेगा।

Rajasthan News : रेल कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देते हुए भारतीय रेल ने हैदराबाद (काचीगुड़ा) से जोधपुर (भगत की कोठी) के बीच पहली नियमित एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। जिससे चार प्रमुख राज्यों तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान सीधे कनेक्टविटी मिलेगी। इसके संचालन से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

भोपाल, उज्जैन, अजमेर समेत कई शहरों से गुजरेगी ट्रेन

 इस ट्रेन का रास्ते में निजामाबाद, पूर्णा, अकोला, खंडवा, रानी कमलापति, उज्जैन, मंदसौर, अजमेर, सोजत रोड और पाली मारवाड़ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। इससे इन शहरों के यात्रियों को लंबे समय से प्रतीक्षित सीधी रेल सेवा मिलेगी।

रेलवे की पहल से पर्यटन और तीर्थयात्रा को मिलेगा बढ़ावा

 हैदराबाद और जोधपुर दोनों ही शहर पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं। अब इन दोनों को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जोधपुर के ऐतिहासिक किले, मंदिर और रेगिस्तानी पर्यटन, वहीं हैदराबाद का चारमीनार, गोलकुंडा किला और तकनीकी हब अब एक रेल यात्रा की दूरी पर होंगे।

छात्रों और कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक

 इस नई रेल सेवा से छात्रों, व्यापारियों और कर्मचारियों को सीधा, डेली और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह ट्रेन शैक्षणिक और व्यावसायिक नजरिए से भी अहम साबित होगी। भारतीय रेल की यह पहल न केवल रेल नेटवर्क को सशक्त बनाएगी, बल्कि राज्यों के बीच सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव को भी मज़बूत करेगी।