PM Modi Bihar and Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा पर थे। पीएम ने ₹12,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। 

DID YOU
KNOW
?
साफ्टवेयर टेक पार्क
बिहार के दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क सेंटर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन।

PM Modi Bihar and Bengal Visit: बिहार और बंगाल के दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे पीएम मोदी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम मोदी सबसे पहले बिहार के मोतीहारी पहुंचे। यहां विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन के बाद जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने मोतीहारी की जनसभा में विपक्षी दलों आरजेडी और कांग्रेस को जमकर कोसा। बिहार के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचें। यह भी कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखने के बाद रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए लोगों से बीजेपी की सरकार बनवाने की अपील की।

यह भी पढ़ें: बिहार के बाद दुर्गापुर पहुंचे पीएम मोदी ने बोला ममता सरकार पर हमला, कहा-बंगाल को बुरे दौर से बाहर निकालना है

बिहार को करीब 7200 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स

बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। चुनावी राज्य में पहुंचे पीएम मोदी ने यहां 7,200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें रेलवे, सड़क, IT, ग्रामीण विकास और मत्स्य पालन से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी जो पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन से दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों को जोड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: संसद मानसून सत्र: GST संशोधन विधेयक समेत कई अहम बिल होंगे पेश, किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई

बिहार में रेलवे सेक्टर में होंगे अहम बदलाव

मोतिहारी में प्रधानमंत्री समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइन के दोहरीकरण जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिनकी लागत 580 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उन्होंने पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव डिपो और दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की नींव रखा जिनकी लागत 4,080 करोड़ रुपये से अधिक है।

NH-319 के नए सेक्शन से बिहार की दिल्ली-कोलकाता कनेक्टिविटी होगी मजबूत

प्रधानमंत्री सड़क परिवहन में भी निवेश को बढ़ावा देते हुए आरा बाईपास और पररिया-मोहनिया सेक्शन के चार लेन निर्माण का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट 820 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और दिल्ली-कोलकाता गोल्डन क्वाड्रिलेटरल को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।

डिजिटल बिहार की दिशा में नई पहल

डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री STPI (Software Technology Parks of India) केंद्र का उद्घाटन दरभंगा में किया और पटना में स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत की। इससे बिहार में IT/ITES निर्यात और युवाओं के रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) के तहत बिहार में फिश हैचरी, एक्वाकल्चर यूनिट्स और फिश फीड मिल्स जैसी संरचनाएं विकसित की जाएंगी, जिससे ग्रामीण आजीविका को बल मिलेगा।

पश्चिम बंगाल में ऊर्जा सेक्टर पर होगा बड़ा निवेश, पीएम मोदी का ऐलान

दूसरे चरण में प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने 1,950 करोड़ रुपये के बीपीसीएल (BPCL) सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की नींव रखा। यह परियोजना बांकुरा और पुरुलिया जिलों को घरेलू PNG, इंडस्ट्रियल गैस और CNG कनेक्टिविटी से जोड़ेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 132 किलोमीटर लंबी दुर्गापुर-कोलकाता नेचुरल गैस पाइपलाइन और बोकारो-धामरा गैस पाइपलाइन (जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के नाम से भी जाना जाता है) को राष्ट्र को समर्पित किया।