न्यू ईयर पर घूमें कम खर्चे वाला हिल स्टेशन, मनाली-कश्मीर जैसा है नजारान्यू ईयर मनाने का मन है, पर बजट कम है? राजस्थान के हिल स्टेशनों पर शानदार सेलिब्रेशन करें, कम खर्चे में! माउंट आबू, 'मिनी कश्मीर', बर्फ, नक्की झील और खूबसूरत नज़ारों से भरपूर, आपके बजट में फ़िट बैठेगा।