सार
राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' से बेटियां जन्म से ही लखपति बनेंगी 21 साल तक 7 किश्तों में मिलेगा 1 लाख रुपये। जानिए पूरी जानकारी।
जयपुर, अब राजस्थान में किसी के खबर बेटी जन्मीं है तो वह पैदा होते ही लखपति बन जाएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की बेटियों के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू की है। सरकार की यह स्कीम प्रदेश की बेटियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना को सरकार 1 अगस्त से पूरे राजस्थान में लागू कर दी है। जिसके तहत इसके तहत जन्म से ले कर 21 साल की उम्र तक सात किस्तों में लड़कियों को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
'लाड़ो प्रोत्साहन योजना' की मुख्य बातें:
सरकार की योजना का उद्देश्य क्या है?: राजस्थान सरकार ने गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है। खासकर जो लोग अब तक बेटियों के जन्म को बोझ समझते थे, उन लोगों की सोच बदलने के लिए भजनलाल सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
कौन उठा सकता इस योजना का लाभ
- बच्ची का जन्म सरकारी अस्पताल या सरकार से मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना चाहिए।
- सबसे महत्वपूर्म बात, गर्भवती महिला राजस्थान की निवासी होनी चाहिए।
- गर्भवती महिला को एएनसी जांच के समय राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र पेश करना होता है।
एक लाख रुपये का बॉन्ड: बच्ची के जन्म के साथ ही सरकार द्वारा 1 लाख रुपये का बॉन्ड प्रदान किया जाएगा।
7 किश्तों में भुगतान:
- जन्म के समय: ₹2,500
- एक वर्ष की आयु पर: ₹2,500
- पहली कक्षा में प्रवेश पर: ₹4,000
- छठवीं कक्षा में प्रवेश पर: ₹5,000
- दसवीं कक्षा में प्रवेश पर: ₹11,000
- बारहवीं कक्षा में प्रवेश पर: ₹25,000
- 21 साल की आयु पर: ₹50,000
क्या इस योजना में संकल्प पत्र
बच्ची के जन्म के समय परिवार को इस योजना का संकल्प पत्र दिया जाएगा, जिसमें किश्तों के भुगतान की पूरी जानकारी होगी।
अंतिम किश्त का भुगतान
- 21 साल की आयु पर बेटी के बैंक खाते में ₹50,000 की राशि दी जाएगी।
- इस योजना का नाम पहले राजश्री था, जिसे अब बदलकर लाडो प्रोत्साहन कर दिया गया है।
- योजना का नाम बदलने के साथ ही राशि को दोगुना कर दिया गया है।
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल की बेटियां नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी विशेष लिंक पर ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है।
- जिस अस्पताल में बच्ची का जन्म हुआ है, वहां से भी इसका फार्म समिट कर सकते हैं।