NEET UG 2025 Result : देश के लाखों स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं। इसलिए सबकी निगाहें आज जारी होने वाले NEET UG रिजल्ट पर टिकीं हैं। इस मौके पर जानिए जयपुर की प्रचिता के बारे में जो पिछले साल ऑल इंडिया में नंबर 1 रैंक लेकर आई थी।
NEET UG 2025 Result: नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जब आया तो पूरे देश की नजरें जिन नामों पर ठहरीं, उनमें राजस्थान की बेटी प्रचिता भी शामिल थीं। जयपुर निवासी प्रचिता ने पिछले साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में परफेक्ट 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 पाई। आर्थिक रूप से सामान्य परिवार से आने वाली इस छात्रा ने साबित कर दिया कि लगन और अनुशासन से कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।
NEET टॉपर बेटी के माता-पिता दोनों प्राइवेट कर्मचारी
प्रचिता के पिता एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं और माता शिक्षिका हैं। परिवार की सीमित आय के बावजूद माता-पिता ने बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रचिता बताती हैं कि उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं, जो हर कठिन घड़ी में उनका हौसला बढ़ाती थीं।
NEET टॉपर की सफलता के राज
NCERT बनी सफलता की कुंजी प्रचिता ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने NCERT की किताबों को बार-बार पढ़ा, खासकर बायोलॉजी में हर लाइन को अच्छे से समझा। उनका मानना है कि NEET में पूछे गए 90% से अधिक सवाल NCERT से ही होते हैं, इसलिए उसी पर सबसे ज्यादा फोकस करना जरूरी है।
NEET टॉप करने की स्ट्रैटेजी
नियमित मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट उन्होंने जयपुर के एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की और हर हफ्ते मॉक टेस्ट दिए। इससे न केवल उनकी स्पीड बढ़ी बल्कि एक्यूरेसी भी बेहतर हुई। हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई उनके रूटीन का हिस्सा थी, लेकिन बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेकर मानसिक संतुलन बनाए रखा।
रिजल्ट विवाद के बाद भी बरकरार रहा टॉप रैंक NEET 2024 के रिजल्ट पर विवाद के बाद जब NTA ने संशोधित रिजल्ट जारी किया, तब भी प्रचिता की रैंक बरकरार रही। यह उनकी तैयारी की मजबूती और आत्मविश्वास का प्रमाण है।
अब क्या है NEET टॉपर का सपना
कार्डियोलॉजिस्ट बनकर सेवा करना AIIMS जोधपुर में MBBS में दाखिला ले चुकीं प्रचिता का सपना है कि वे एक बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट बनें और दिल की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की सेवा करें। वे अपने माता-पिता और राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहती हैं। प्रचिता का संदेश: “NCERT को मजबूत बनाइए, मॉक टेस्ट दीजिए और अपनी गलतियों से सीखिए। हर सपना मेहनत से हकीकत बन सकता है।”