Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सावन की पहली बारिश का इंतजार लोग उमंग से कर रहे थे, लेकिन ये बारिश कई जिलों के लिए मुसीबत लेकर आई। मानसून का तीसरा दौर इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहा है। 14 जुलाई, सोमवार को जहां सावन का पहला सोमवार है, वहीं मौसम विभाग ने राज्य के सभी 33 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालात ऐसे बन गए हैं कि कुछ जिलों में बाढ़ जैसे दृश्य नजर आने लगे हैं और जान-माल का नुकसान भी सामने आ चुका है।

कौन-कौन से जिले हैं सबसे ज्यादा खतरे में?

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, आज राज्य के 9 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली शामिल हैं। इसके अलावा 9 अन्य जिलों, अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर और नागौर – में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है, जहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: सीकर में कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या से सनसनी, एडमिशन के दो दिन बाद उठाया खौफनाक कदम

बारिश के आंकड़े क्या कहते हैं?

रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई।

  • सबसे अधिक बारिश बारां जिले के शाहबाद में हुई, जहां 131 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
  • इसके बाद पाली के देसूरी (92 मिमी), बूंदी (75 मिमी), चूरू के सुजानगढ़ (68 मिमी), कोटा (63.8 मिमी), अजमेर (50 मिमी) जैसे कई शहरों में अच्छी बारिश दर्ज हुई।
  • जयपुर में हालांकि सिर्फ बूंदाबांदी हुई, लेकिन अन्य ज़िलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया।

क्या हुईं बारिश से जुड़ी दुखद घटनाएं?

मानसून की इस बारिश ने कुछ परिवारों से अपनों को भी छीन लिया।

  • भीलवाड़ा में एक बरसाती नाले में बहने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।
  • राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की जान चली गई।
  • नवगठित ब्यावर जिले में एक बच्चा कीचड़ में गिरने से दम तोड़ बैठा।
  • जोधपुर और पाली में मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें पाली में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए।
  • नागौर और अजमेर में भी भारी जलभराव से सड़कें तालाब बन गईं, जिससे आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ।

क्या आगे भी जारी रहेगा बारिश का दौर?

मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश अगले तीन से चार दिन तक और जारी रह सकती है। इस दौरान कई जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों में न जाने की अपील की है।

क्या सावधानी बरतनी चाहिए लोगों को?

  1. तेज बारिश में नालों और जलाशयों के पास जाने से बचें
  2. पुराने और कमजोर मकानों से दूर रहें, दीवार गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं
  3. बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें
  4. स्कूल और कार्यस्थल जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर देखें

यह भी पढ़ें: 13 से 15 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात की आशंका