Jaipur News: राजस्थान में मानसून अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है और मौसम विभाग ने आगामी 13 से 15 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (205 मिमी से अधिक) की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है, जो सतह से 5.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है और अगले 2-3 दिनों में तेज बारिश का कारण बन सकता है।
14 और 15 जुलाई को होगी मूसलधार बारिश
कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में 13 जुलाई को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। खासकर कोटा में बहुत अधिक वर्षा होने के संकेत मिले हैं। वहीं 14 और 15 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर 205 मिमी से अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार: 1 करोड़ युवाओं की किस्मत बदलेंगे CM नीतीश कुमार, 2030 तक देंगे रोजगार के नए अवसर
जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के भी कुछ हिस्सों में 13 और 14 जुलाई को मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है, जिससे जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है। जोधपुर संभाग में भी 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि 14-15 जुलाई को यहां भी कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
ये भी पढ़ें- पटना में BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, खेत से लौटते वक्त बदमाशों ने मारीं 4 गोलियां