Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से शनिवार शाम को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। NEET की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने एक प्राइवेट हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके की है। छात्र ने हॉस्टल के कमरे में बेडशीट से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिनेश कुमार (20) पुत्र मिश्राराम पटेल, निवासी समदड़ी (जिला बालोतरा) के रूप में हुई है। छात्र ने दो दिन पहले ही सीकर की एक कोचिंग संस्था में एडमिशन लिया था और उसी दिन हॉस्टल में भी रहना शुरू किया था। जानकारी के अनुसार, वह अब तक केवल एक ही दिन कोचिंग क्लास अटेंड कर पाया था।

पंखे से लटकर दे दी जान

उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर रोहिताश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां छात्र को पंखे से लटका पाया गया। शव को तुरंत नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि छात्र मानसिक रूप से तनाव में था और संभवतः परिवार से दूर होने और अकेलापन इसका कारण हो सकता है।

पिछले साल दो छात्रों ने की थी आत्महत्या

यह पहली बार नहीं है जब सीकर में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्या की खबर आई है। पिछले साल भी ऐसे ही मामलों में दो छात्रों ने जान दे दी थी। यह घटनाएं एक बार फिर से कोचिंग और प्रतिस्पर्धा के दबाव पर सवाल खड़े कर रही हैं।