सार
Kota wedding attack: कोटा में बारात के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे पर चाकू से हमला। अज्ञात युवक ने वार कर फरार, दूल्हे की हालत गंभीर। पुलिस जांच में जुटी, प्रेम प्रसंग का शक।
groom stabbed during wedding: राजस्थान के कोटा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के जश्न के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे पर अचानक चाकू से हमला कर दिया गया। यह हमला देवली मांझी थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात को हुआ, जब दूल्हा लक्ष्मी नारायण बैरवा अपनी बारात लेकर बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव से पहुंचा था।
रात करीब 10 बजे जब बारात जश्न के साथ दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी, उसी दौरान घोड़ी पर सबसे पीछे बैठा दूल्हा अचानक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अज्ञात युवक ने पीछे से आकर दूल्हे पर चाकू से वार किया और मौके से भाग निकला। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और बारातियों में हड़कंप मच गया।
चाकू से वार कर भागा युवक, पुलिस ने शुरू की जांच, संदिग्ध की तलाश जारी
दूल्हे को लहूलुहान हालत में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के ही एक युवक पर शक जताया गया है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस हमले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है।
स्थानीय लोग इस वारदात से सकते में हैं और सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं, जहां विवाह जैसे पवित्र संस्कार के दौरान भी अपराध अपनी जगह बना रहे हैं। दुल्हन पक्ष के घर में भी इस हमले के बाद सन्नाटा फैल गया। शादी की अन्य रस्में स्थगित कर दी गईं और बाराती बैरंग लौट गए।
शादी के बीच में घटी खौ़फनाक घटना, बाराती बैरंग लौटे, शादी के रस्में स्थगित
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दुखदायी रही, बल्कि पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए कई कोणों से जांच की जा रही है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मां की ममता और बेटी की मेहनत ने रचा इतिहास, NEET में 686 अंक