सार

Accident News: रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर तेज रफ्तार कैंपर ने श्रद्धालुओं से भरी टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत और पांच घायल। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक नियंत्रण की कमी पर सवाल उठाए।

Khatushyamji road accident: राजस्थान के रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने कोहराम मचा दिया। शनिवार देर रात करणी माता मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो को तेज रफ्तार कैंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

दर्शन के लिए निकले थे श्रद्धालु, चार किलोमीटर में ही हो गया हादसा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली और आस-पास से आए आठ श्रद्धालु चेतक एक्सप्रेस से रींगस रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां से उन्होंने एक टेंपो किराए पर लेकर खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकलना शुरू किया। लेकिन यात्रा शुरू हुए कुछ ही समय हुआ था कि तेज रफ्तार में पीछे से आ रही एक कैंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को रींगस के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जयपुर रेफर के दौरान महिला की भी मौत

अस्पताल में डॉक्टरों ने टेंपो चालक नरेंद्र (38 वर्ष), निवासी अमरसर, जयपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य पांच घायलों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दिल्ली निवासी गुंदरा देवी ने दम तोड़ दिया।

हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं लेकिन नहीं है ट्रैफिक नियंत्रण

स्थानीय लोगों ने हादसे का जिम्मेदार ट्रैफिक और स्पीड कंट्रोल सिस्टम की कमी को ठहराया है। उनका कहना है कि खाटूश्यामजी मार्ग पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन रफ्तार पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे धार्मिक स्थलों के मुख्य मार्गों पर स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे, चेतावनी बोर्ड और पुलिस की तैनाती अनिवार्य की जाए ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को टाला जा सके।

यह भी पढ़ें: दरवाजा खोला तो अंदर बैठा था तेंदुआ… फिर परिवार ने जो किया…