सार
Jaipur News : जयपुर जीआरपी ने हरियाणा से एक सास-बहू को गिरफ्तार किया है, जिन पर ट्रेन में चोरी का आरोप है। उनके पास से ₹5 लाख से ज़्यादा के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि ये और भी वारदातों में शामिल हो सकती हैं।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर पिछले कुछ घंटे से राजस्थान के सोशल मीडिया से लेकर हर न्यूज़ चैनल (news channel) पर 54 साल की चंदा रानी और 25 साल की उसकी बहू काजल के फोटो वायरल हो रहे हैं । जयपुर की जीआरपी थाना पुलिस दोनों को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना गांव से अरेस्ट करके लेकर आई है । दोनों के पास से बाग में ₹500000 से भी ज्यादा का जेवर मिला है। जीआरपी पुलिस का मानना है कि यह इकलौता केस नहीं है, जिनमें उनकी गिरफ्तारी हुई है । दोनों के ऊपर और भी कई मामले दर्ज हो सकते हैं। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है ।
जयपुर से जोधपुर के बीच कर दिया खेल
दरअसल, जयपुर के रहने वाले ईश्वर सिंह ने पिछले महीने 18 फरवरी को जयपुर के जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जयपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए रवाना हुए ईश्वर सिंह ने पुलिस को बताया था उनका एक छोटा बैग लगेज में से चोरी हो गया था। इस बैग में सोने के जेवर थे जिनकी कीमत ₹500000 से ज्यादा थी। यह बैग उनके लगेज से चोरी हो गया था ।
हरियाणा और राजस्थान में मचाती गदर
मुकदमा दर्ज करने के बाद जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा के जरिए सबूत जुटाने की कोशिश की तो कैमरे में दो महिलाएं नजर आई । बाद में वह ट्रेन में बैठकर रवाना होती देखी। उनकी जांच पड़ताल में जीआरपी पुलिस की टीम हरियाणा के फतेहाबाद जिले तक पहुंच गई। वहां जाकर दोनों को अरेस्ट किया गया। इस बीच हरियाणा और राजस्थान में कई रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे देखें , तब जाकर सास और बहू के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो सकी ।
खुद काली करतूत उगलेंगी सास-बहू
दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार कर कल जयपुर लाया गया है और अब रिमांड पर लेने की तैयारी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है महिला होने का फायदा उठाकर दोनों और भी कई वारदात कर चुकी है । फिलहाल दोनों के बारे में पड़ताल की जा रही है।