जयपुर, खबर राजधानी जयपुर से है। जहां बगरू थाना पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनमें से दो प्रोफेशनल शूटर हैं जिन्हें कत्ल के लिए हायर किया गया था। एक मुख्य आरोपी था जिसने सारा खेल रचा था और एक अन्य उसकी प्रेमिका थी। पुलिस ने चारों को अरेस्ट कर लिया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कराने के लिए यह पूरा प्लान बनाया था और शूटर हायर किए थे।

पूरा घटनाक्रम 22 फरवरी की…

पूरी घटना के बारे में डीसीपी अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि पूरा घटनाक्रम 22 फरवरी का है। बगरू इलाके में हनुमान चौधरी नाम के एक बुजुर्ग पर उस दिन फायर किए गए। लेकिन वे बच गए। पुलिस को सूचना मिली तो जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने बलवंत सिंह और रिंकू चौधरी को अरेस्ट किया। उन्होनें बताया कि हनुमान चौधरी पर गोली चलाने के लिए पैसे मिले थे।

एकदम रील जैसी रियल कहानी…

फिर पुलिस जितेन्द्र उर्फ जीतू के पास पहुंची। वह सुमित्रा नाम की एक युवती के साथ था। पता चला कि जीतू शादीशुदा है। वह दो बच्चों का पिता है। लेकिन दो साल से पत्नी और परिवार को छोड़कर वह प्रेमिका सुमित्रा के पास रह रहा था। पिता हनुमान चौधरी चाहते थे बेटा वापस घर लौट आए। यही बात बेटे को पसंद नहीं आई और पिता को ही ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली। लेकिन फायर मिस हो गई और पूरा भेद खुल गया।