सार

जयपुर की एक महिला कांस्टेबल ने दो साल से फरार अपराधी को प्रेम जाल में फंसाकर गिरफ्तार किया। मुनीराज मीणा नामक आरोपी को पार्क में मिलने बुलाकर पुलिस ने धर दबोचा। (फोटो प्रतीकात्मक AI जनरेटेड)

जयपुर. क्राइम पैट्रोल में देश भर के चर्चित केसों का फिल्मी रूपांतरण दिखाया जाता है। जिसमें बड़े - बड़े पुलिस अधिकारी मिलकर केस सॉल्व करते हैं और आरोपी तक पहुंचते हैं। कई बार तो जान जोखिम में भी चली जाती है। लेकिन रीयल लाइफ की बात करें तो जयपुर की एक महिला कांस्टेबल ने दो साल से फरार चल रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि बड़े-बड़े IPS अफसर उसकी तारीख करते नहीं थक रहे हैं।

कुख्यात बदमाश सवाई माधोपुर का रहने वाला था

दरअसल राजधानी जयपुर के ईस्ट इलाके में स्पेशल पुलिस टीम में तैनात एक महिला कांस्टेबल को एक बदमाश पकड़ने का टास्क मिला। महिला पुलिसकर्मी को समझ नहीं आ रहा था कि वह उसे कैसे काबू करे। फायरिंग का आरोपी जिसका नाम मुनीराज मीणा था, वह जयपुर के पड़ोसी जिले सवाई माधोपुर का रहने वाला था और कुख्यात बदमाश था। लेकिन फिर कहीं से महिला पुलिसकर्मी को मुनीराज के नंबर मिले। 

पुलिसकर्मी ने ऐसे चैटिंग के जरिए आरोपी को पकड़ा

पुलिसकर्मी ने साधारण युवती की तरह चैटिंग शुरू कर दी और मुनीराज को अपने प्रेम के जाल में फंसा ही लिया। वह मिलने की जिद करने लगा। लेकिन महिला पुलिसकर्मी उसे टालती रही। बाद में जब सीनियर अफसरों की ओर से इशारा मिला तो मुनीराज को मिलने के लिए महिला पुलिसकर्मी ने एक पार्क में बुला ही लिया। वहां जैसे ही मुनीराज मिलने आया और बातचीत शुरू हुई, आसपास छुपे पुलिसवालों ने मुनीराज को दबोच लिया। उसे जेल भेज दिया गया है।