Indian Railways : भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। अब झारखंड-राजस्थान के बीचगोड्डा-दोराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू कर दी है। जिससे तीर्थ से लेकर बिजनेस तक को बड़ा फायदा होगा।

Godda Dorai Ajmer Weekly Express : झारखंड और राजस्थान के बीच अब सफर और भी आसान हो गया है। हाल ही में शुरू की गई गोड्डा-दोराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों राज्यों को सीधे रेलमार्ग से जोड़ दिया है। इस पहल को "सांस्कृतिक संगम की नई कड़ी" के रूप में देखा जा रहा है, जिससे न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि धार्मिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को भी नया विस्तार मिलेगा।

ट्रेन शेड्यूल और नंबर यह नई ट्रेन

 दोराई (अजमेर) से हर रविवार को गोड्डा के लिए रवाना होगी (ट्रेन नंबर 19603), जबकि वापसी में गोड्डा से हर मंगलवार को दोराई के लिए चलेगी (ट्रेन नंबर 19604)। यह ट्रेन साप्ताहिक है और इसका रूट कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरता है।

 एक्सप्रेस ट्रेन इन स्टेशनों पर ठहरेगी

  • रींगस
  • देवाड़ी
  •  दिल्ली 
  • गोविंदपुरी (कानपुर) 
  • टूंडला 
  • सूबेदारगंज (प्रयागराज)
  •  झाझा

इन स्टेशनों के जरिए यह ट्रेन उत्तर भारत के बड़े हिस्से को सीधे जोड़ती है, जिससे यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी।

कई क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

 इस ट्रेन के शुरू होने से कई स्तरों पर लाभ होंगे। जैसे तीर्थ यात्रियों के लिए अजमेर और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों तक सीधी पहुंच होगी।

व्यापार के लिए भी वरदान

  • छात्रों और युवाओं को शैक्षणिक संस्थानों और प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्रों तक सीधी ट्रेन सुविधा। 
  • पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा, जिससे दोनों राज्यों के बीच संपर्क और समझ बेहतर होगी।

शुभारंभ समारोह में उमड़ा उत्साह 

ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उद्घाटन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी और नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।