Heavy rain in Rajasthan : राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही रेल यातायात पर भी बड़ा असर देखने को मिल रहा है। पाली और जोधपुर के बीच का रेल मार्ग लगातार हो रही मूसलधार बारिश और पटरी पर जलभराव के कारण पूरी तरह बाधित हो गया है। इससे कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जोधपुर से मिरज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को लूणी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। वहीं, जोधपुर से साबरमती के लिए रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी केरल रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही खड़ा रखा गया है।
मूसलाधार बारिश से राजस्थान में फंसे कई यात्री
यात्रियों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है और किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था की सूचना नहीं दी गई है। इसके अलावा, जोधपुर से साबरमती जाने वाली सामान्य यात्री गाड़ी को पाली रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही सुरक्षित नहीं मानी जा रही।
कई एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी…रेलवे ने किया अलर्ट
- हड़पसर से जोधपुर आने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को भी मारवाड़ जंक्शन पर खड़ा किया गया है। यह ट्रेन भी तब तक आगे नहीं बढ़ सकेगी जब तक कि रेल ट्रैक से जलभराव पूरी तरह साफ नहीं हो जाता।
- रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना कन्फर्म जानकारी के स्टेशन पर न आएं और संबंधित हेल्पलाइन या IRCTC पोर्टल पर ट्रेन स्टेटस की पुष्टि करने के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं।
- रेलवे ने कहा – यात्री सतर्क रहें रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जलभराव हटाने के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर तैनात किए गए हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है।
राजस्थान में इस बार मानसून की जोरदार दस्तक
मानसून का असर अब ट्रेनों पर राजस्थान में मानसून ने इस बार जोरदार दस्तक दी है। इससे पहले भी कई जिलों में सड़क मार्ग बाधित हो चुका है और अब रेल सेवा भी प्रभावित होने लगी है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।