weather news today in rajasthan : राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, सड़कें बंद हैं और जगह-जगह पानी भरा है। झुंझुनू में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

weather news today in rajasthan : राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई शहर पानी पानी हो गए हैं। इस बार मानसून ने जून में ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 70.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत से 133% अधिक है। लगातार हो रही रुक-रुककर तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बारां, चूरू, कोटा और अलवर सहित कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जगह-जगह पर पानी भर गया। शहर की सड़कें और  हाईवे नदी जैसे नजर आ रही हैं।

झुंझुनू में बारिश से गिरी दीवार-एक मौत भी हुई

सीकर में नवलगढ़ रोड पर तीन फीट से ज्यादा पानी भरने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट्स ट्रैक्टरों में सवार होकर सेंटर पहुंचे। वहीं पिपराली रोड पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। उधर झुंझुनू जिले में एक कच्ची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

बारां में भारी बारिश से सड़कें बन चुकी हैं नदियां

बारां में हालात और गंभीर हो गए जब भंवरगढ़ थाने में बारिश का पानी भर गया और कर्मचारी कमर तक पानी में डूबे नजर आए। ऊनी गांव के पास नेशनल हाईवे-27 पर बस आधी डूब गई। इससे बारां-मथुरा मार्ग व खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई।

झमाझम बारिश से माउंट आबू में झरने बहने लगे 

माउंट आबू में बारिश से झरने बहने लगे हैं। शहर के टोल नाके के पास पहाड़ी से पानी गिरता नजर आया, जिसने लोगों को शिमला जैसी ठंडक का एहसास करा दिया। वहीं, इटावा (कोटा) में चंबल की पुलिया पर पानी चढ़ गया, जिससे कई रूट बाधित हो गए। मौसम विभाग ने जयपुर समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बारां और बूंदी में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।

जयपुर से भीलवाड़ा तक बारिश ने मचाई तबाही

बारिश से प्रदेश के कई बांधों में जलस्तर बढ़ा है। बूंदी का गुड्डा डैम, जयपुर का छापरवाड़ा और भीलवाड़ा का मेजा डैम अब छलकने की कगार पर हैं। प्रदेश की जनता को अब राहत के साथ सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है, क्योंकि बारिश के ये दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकते हैं।