सार

Sirohi News : राजस्थान के सिरोही से एक सतर्क करने वाली खबर है। जहां एक किराना व्यापारी के साथ 10 लाख की ठगी हो गई। उन्होंने जिस खानाबदोश दंपति ने बीमार बच्चे के लिए मदद की थी, उन्हीं ने उनको कंगाल कर दिया।

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले एक अलर्ट करने वाली खबर (Alert news from Sirohi) सामने आई है। जहां एक किराना व्यापारी (grocery businessman) गरीब परिवार की मदद करके कंगाल हो गए। यानि उनके साथ 10 लाख रुपये की बड़ी ठगी हो गई, जबकि उन्होंने तो हेल्प की थी। दरअसल, एक खानाबदोश पति-पत्नी ने अपने बीमार बच्चे का बहाना बनाकर व्यापारी को विश्वास में लिया और उसे नकली सोना देकर भारी रकम ऐंठ ली। जब व्यापारी को सच्चाई का पता चला, तब तक जालसाज फरार हो चुके थे।

मामला सिरोही के कालंद्री थाना क्षेत्र के तंवरी गांव का

बच्चे की बीमारी का बहाना और सोने का लालच सिरोही के कालंद्री थाना क्षेत्र के तंवरी गांव में अजीत कुमार जैन नामक व्यापारी की किराने की दुकान और आटा चक्की है। कुछ दिनों पहले, एक खानाबदोश दंपति उसकी दुकान पर बार-बार आने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने व्यापारी से घनिष्ठता बढ़ाई और फिर एक दिन रोते हुए कहा कि उनके बच्चे की तबीयत बहुत खराब है और ऑपरेशन के लिए 10 लाख रुपये की जरूरत है। व्यापारी को भरोसे में लेने के लिए उन्होंने 500 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखने की पेशकश की। पहले तो अजीत जैन को संदेह हुआ, लेकिन जब उन्होंने जेवर में से एक सोने की चेन सुनार से जांच करवाई, तो सुनार ने उसे असली बता दिया। इससे आश्वस्त होकर व्यापारी ने बिना ब्याज के 10 लाख रुपये देने का फैसला किया।

जब सच का खुलासा हुआ तो कारोबारी के उड़ गए होश

सच्चाई का खुलासा और जालसाज फरार रकम देने के कुछ दिनों बाद व्यापारी के बेटे को संदेह हुआ। उसने अन्य जेवर भी सुनार से जांच करवाए, तब खुलासा हुआ कि वे सभी नकली थे। जब व्यापारी ने दंपति को फोन किया तो उनके सभी नंबर बंद मिले। कई प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका, जिससे साफ हो गया कि यह एक सोची-समझी ठगी थी।

भारी पड़ सकते हैं ऐसे इमोशनल मैन

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी पति-पत्नी की तस्वीरें कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला दिखाता है कि किस तरह भावनाओं का फायदा उठाकर ठग लोगों को जाल में फंसा सकते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना बेहद जरूरी है।