सार
राजस्थान के बूंदी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक होटल में बिल को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। होटल स्टाफ ने पीट-पीट कर ग्राहक की जान ले ली। इस घटना से इलाके में तनाव है, जिसके कारण पुलिस तैनात है।
बूंदी. खबर राजस्थान के बूंदी शहर से है। जिले के रामगंज जिला के में स्थित वेलकम होटल में देर रात हुए मर्डर के बाद तनाव फैला हुआ है। होटल में खाना खाने आए चार दोस्तों में से एक को जान से मार दिया गया । उसे इतना मारा गया कि उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई। बिल बनाने और वेटर को टिप देने की बात पर यह पूरा विवाद हुआ था। फिलहाल तनाव को देखते हुए एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
कोटा चार दोस्त खाना खाने आए थे बूंदी
बूंदी जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया कि रामगंज बालाजी इलाके में स्थित वेलकम होटल में कल रात को कोटा के रहने वाले चार या दोस्त खाना खाने आए थे । खाना खाने के बाद बिल देने की बात पर होटल स्टाफ से कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद होटल स्टाफ ने चारों युवकों को एक कमरे में बंद किया और बुरी तरह पीटा ।तीन तो जैसे तैसे बच गए लेकिन कोटा निवासी प्रेम को गंभीर चोटे आई । उसे कोटा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन आज सवेरे उसकी जान चली गई ।
होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा
पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज किया है । उल्लेखनीय है कि वेलकम होटल पहले भी विवादों में रहा है। सदर थाना पुलिस अक्सर यहां पर देह व्यापार को लेकर रेड कर चुकी है । होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है । फिलहाल हत्या के आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। प्रेम के तीन दोस्तों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।