भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया। एक सूचना पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के बारे में मिली थी, जो पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थे और उन्हें संवेदनशील प्रतिष्ठानों की जानकारी लीक कर रहे थे। हमने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे काफी डेटा बरामद किया है।