आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं मानता हूं कि अगर संयुक्त समाज मोर्चा (बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व वाला) पंजाब विधानसभा चुनाव अलग से लड़ता है तो यह निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के वोटों को नुकसान पहुंचाएगा।
पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से चंद दिन पहले राजनीतिक दलों में नेताओं के शामिल होने का दौर तेज हो गया है। दो दिन पहले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने कांग्रेस जॉइन (Congress Join) कर ली।
मनीष तिवारी ने ट्वीट में कहा कि पंजाब को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जिसके पास पंजाब की चुनौतियों का समाधान हो, कड़े फैसले लेने की क्षमता हो। पंजाब को ऐसे गंभीर लोगों की जरूरत है, जिनकी राजनीति सोशल इंजीनियरिंग, मनोरंजन, फ्रीबीज जैसी नहीं हो।
कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक 4 दौर की बैठकें दिल्ली में हो चुकी हैं। इस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ और अन्य कई नेताओं से चर्चा की।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। जांच टीम को सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा लीड करेंगी।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में संगरूर, लुधियाना के कई बड़े राजनीतिक चेहरों ने भाजपा की सदस्यता ली। इनमें कांग्रेस के पूर्व विधायक अरविंद खन्ना, लुधियाना से यूथ अकाली नेता गुरदीप गोशा प्रमुख रूप से शामिल हैं।
10 जनवरी को हाईकोर्ट ने मजीठिया को सशर्त जमानत दी थी, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि जब भी जरूरत हो, मजीठिया को जांच एजेंसी के आगे पेश होना होगा। मजीठिया सुनवाई की अगली तारीख तक देश नहीं छोड़ेंगे।
केजरीवाल ने कहा - आप सत्ता में आती है तो हम पंजाब के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, चाहे वह पीएम हो या कोई और।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस कमेटी में केंद्र और पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को भी कमिटी में रखा गया है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि मामले की जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई कमेटियां फिलहाल अपना काम न करें।
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ड्रग्स केस में हाइकोर्ट से जमानत मिलते ही पंजाब सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। मजीठिया ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। मजीठिया ने दावा किया कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री का काफिला एक साजिश के तहत ही रोका गया था।