Kabaddi Player Death: शाहकोट के थाना परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रविवार रात पुलिसकर्मियों को थाने में बदबू महसूस हुई। जांच करने पर छत पर बने एक कमरे में कबड्डी खिलाड़ी गुरभेज सिंह उर्फ 'भेजा' की सड़ी-गली लाश मिली। गुरभेज गांव बाजवा कलां का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से थाने में चाय-पानी का काम करता था।

तीन दिन से लापता, बदबू ने खोला राज

पुलिस के मुताबिक, गुरभेज शुक्रवार को थाना गया था लेकिन घर नहीं लौटा। रविवार तक परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। तभी थाने में अचानक फैलती दुर्गंध से पुलिसकर्मी ऊपर गए और कमरे में उसकी लाश पड़ी मिली। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह तीन दिन पुराना हो सकता है।

जहरीले कीड़े का काटना या कुछ और? 

एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौत जहरीले कीड़े के काटने से हो सकती है, लेकिन असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

गांव में शोक, अंतिम संस्कार में जुटे ग्रामीण और पुलिसकर्मी 

पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें गांववालों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया। पूरे इलाके में गहरी शोक लहर है और कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं – क्या ये सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश?