ताजमहल पूरी दुनिया में प्यार की निशानी के लिए फैमस है। यूपी के अयोध्या में एक ऐसी ही निशानी मौजूद है, जिसे एक नवाब ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था। हम बात कर रहे हैं यूपी के अयोध्या में बने बहू बेगम मकबरे की। hindi.asianetnews.com ने इस मकबरे के ट्रस्टी व शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य अशफाक हुसैन जिया से बात की।