झारंखड में शनिवर के दिन विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान चल रहा था। इसी दौरान रांची के एक पोलिंग बूत पर बचपन की तीन सहेलियां अचानक कई सालों बाद वोट डालते समय टकरा गईं। तीनों ने घंटों बातचीत की और बचपन के दिनों को याद किया। वह तीनों इतनी खुश थीं कि मानों उनका कोई सपना पूरा हो गया हो।