YouTube पर देखकर शुरू की खेती, फिर मालामाल हो गया यूपी का किसान!महराजगंज के नवरत्न तिवारी ने यूट्यूब से प्रेरणा लेकर प्राकृतिक खेती अपनाई और न सिर्फ़ खुद सफल हुए, बल्कि दूसरों को भी रोज़गार दिया। कम पानी, ज़्यादा मुनाफ़ा, और बेहतर सेहत - जानिए उनकी कहानी।