मोगा (पंजाब). दो दिन पहले एक साथ मारे गए परिवार के 4 लोगों का सोमवार को अंतिम संस्कार हुआ। जहां एक चिता पर मां-बेटी तो दूसरी चिता पर पति-पत्नी को लिटाया गया था। दरअसल, रविवार के दिन सुबह 6 बजे पजांब पुलिस के हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह अपनी पत्नी, सास-साले और उसकी पत्नी पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग कर सबको मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपी खुद को पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिस कस्टडी में अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। इस वारदात के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।