छुट्टियों में जयपुर जाने का है प्लान, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये 5 खूबसूरत जगह, शाही जिंदगी का होगा एहसासजयपुर की खूबसूरती बसंत में और निखर जाती है। नाहरगढ़ से सूर्यास्त, आमेर किले का राजसी वैभव, अल्बर्ट हॉल का इतिहास, हवा महल की ठंडी हवा और चोकी ढाणी का रंगारंग माहौल, सब कुछ बसंत के रंग में डूबा हुआ है।