सार
Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने बिहारी छात्र के सवाल पर राजनीति और लीडरशिप पर मजेदार जवाब दिया। जानिए परीक्षा के तनाव से निपटने के उनके खास टिप्स और बच्चों के लिए उनका खास संदेश।
PM Modi Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों से संवाद कर रहे थे। उसी दरम्यान बिहार के एक स्टूडेंट विराज ने पीएम मोदी से लीडरशिप स्किल पर सवाल किया। पीएम ने अपने जवाब में बिहार के लोगों की तेज बुद्धि की तारीफ की और मजाकिया अंदाज में कहा कि "बिहार का लड़का हो और राजनीति की बात न हो, यह संभव नहीं है।" उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सभी बच्चे हंसने लगे।
लीडरशिप पर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
दरअसल, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान बिहार के स्टूडेंट विराज ने उनसे पूछा कि वह बड़े ग्लोबल लीडर हैं, तो कुछ ऐसी चीजें बताएंं, जिससे छात्रों में लीडरशिप की क्वालिटी डेवलप हों। पीएम मोदी ने लीडरशिप को लेकर कहा कि लीडरशिप सिर्फ कुर्ता-पायजामा पहनना या भाषण देना नहीं होता।
कैसे होती है सच्चे लीडर की पहचान?
पीएम मोदी ने कहा कि एक सच्चे नेता की पहचान उसके कर्मों से होती है। उन्होंने एक कक्षा मॉनिटर का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कक्षा का मॉनिटर खुद ही देरी से आता है, तो उसके साथी भी उसकी बात नहीं मानेंगे। लेकिन अगर वही मॉनिटर समय पर आता है, अपना होमवर्क पूरा करता है, और अनुशासित रहता है, तो बाकी बच्चे भी उसको फॉलो करेंगे। लीडरशिप थोपी नहीं जाती, यह हासिल करनी पड़ती है।
परीक्षा के तनाव से निपटने के टिप्स
पीएम मोदी ने परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए कई यूजफूल टिप्स दिए, जैसे-पढ़ाई को बोझ न समझें, टाइम मैनेजमेंट करें, पर्याप्त नींद लें, आत्मविश्वास बनाए रखें और निराश न हों। उन्होंने स्टूडेंट्स को फिजिकल एक्टिविटी के लिए भी प्रेरित किया। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि खुद की तुलना दूसरों से न करें। हर किसी की अपनी विशेषताएं होती हैं। उन्होंने माता-पिता को भी सुझाव दिया कि बच्चों पर पढ़ाई का अतिरिक्त दबाव न डालें और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएं।
ये भी पढें-बॉर्डर से बंटी दुनिया जोड़ रही बिहार की यूनिवर्सिटी, पाक-बांग्लादेश को ये फायदा