वरीक्षा करने आए दो लोगों ने मध्यस्थ और वर के परिवारजन को जहरीला पदार्थ खिलाकर घर लूट लिया। घटना हंसवर थाना के गांव जल्लापुर साबुकपुर (उचहुआ) में हुई। दोनों परिवार के छह लोगों को बेहोशी की हालत में सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया है। इसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।