पंजाब पुलिस और इंटेलीजेंस से 35 दिनों तक भागता रहा भगोड़ा अमृतपाल सिंह रविवार को पुलिस के हाथ (Punjab Police statement on Amritpal Singh arrest News) लग गया। खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पैतृक गांव रोडे से अमृतपाल सिंह को अरेस्ट किया गया।