राजस्थान के कोटा शहर में एक पत्नी ने प्यार में दीवानी होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही पति को दर्दनाक मौत दी। हथौड़ी की सहायता से आरोपी पत्नी ने सांस टूटने तक सिर पर वार किए। इतने हमले किए की चकनाचूर हो गई खोपड़ी।