महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन का खेल? ऑडियो क्लिप के बाद 'पवार परिवार' में घमासानमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन से फंडिंग का आरोप गरमाया। सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर अवैध लेनदेन के आरोप लगे, अजीत पवार ने जांच का आदेश दिया। सुले ने आरोपों को खारिज कर बीजेपी को चुनौती दी।