'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र

टी राजा सिंह का नागपुर हिंसा पर बयान आया। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की ईद और रमजान जेल में ही मनेगी। सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। इसी के साथ हिंसा करने वालों पर जमकर निशाना भी साधा। 

Share this Video

नागपुर की घटना पर टी राजा सिंह का भी बयान सामने आया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस घटना की शुरुआत नागपुर से ही हुई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भी इस घटना में संलिप्तता है उनकी ईद और रमजान जेल में ही होगी। सरकार उपद्रवियों पर ठोस एक्शन लेगी। टी राजा सिंह ने यहां तक कह दिया है कि उपद्रवी अब चांद का दीदार भी जेल से ही करेंगे। नागपुर के पथराव पर उन्होंने कहा कि एक अधिकारी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हिंदुओं के मकान पर पथराव किया गया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।