महाराष्ट्र में GBS से पहली मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 101, बेहद महंगा है इलाजसोलापुर में GBS से पहली मौत दर्ज हुई है, जबकि पुणे में मामले बढ़कर 101 हो गए हैं। कई मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं और पानी के नमूनों की जांच की जा रही है। इलाज महंगा है, लेकिन सरकार ने मुफ्त इलाज का ऐलान किया है।