Marathi row: महाराष्ट्र में मराठी जबरन बोलवाने का विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया। CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मराठी का सम्मान जरूरी लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं।

Marathi row: महाराष्ट्र के मीरा रोड (Mira Road) में ‘जोधपुर स्वीट शॉप’ (Jodhpur Sweet Shop) चलाने वाले 48 वर्षीय दुकानदार बाबूलाल चौधरी (Babulal Chaudhary) के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उन्होंने पूछा था कि मराठी बोलना क्यों जरूरी है? घटना के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठी विवाद शुरू हो गया है। इस विवाद के बाद बीजेपी और मनसे आमने-सामने आती दिख रही है। मनसे के साथ शिवसेना उद्धव गुट भी है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने स्पष्ट कहा कि मराठी भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन किसी को मारना-पीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फडणवीस का बयान ऐसे समय पर आया है जब बीजेपी के लिए दो महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव होने हैं। बिहार में चुनाव होने जा रहा है और मुंबई में बीएमसी चुनाव होने को है।

क्या हुआ था मीरा रोड पर?

घटना के अनुसार, राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नेतृत्व वाली एमएनएस (MNS) के सात कार्यकर्ता मीरा रोड स्थित चौधरी की दुकान पर पहुंचे और उनसे मराठी में बात करने के लिए कहने लगे। जब बाबूलाल ने पूछा कि मराठी बोलना क्यों जरूरी है और कहा कि महाराष्ट्र में हर भाषा बोली जाती है, तभी एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी कि इस इलाके में व्यापार नहीं करने देंगे। इसके बाद सभी ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसके पहले शिवसेना उद्धव गुट के लोगों ने मराठी भाषा को लेकर ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी और उससे माफी मंगवाई। यह घटना 1 जुलाई को ठाणे की है। यह विवाद रिचार्ज कराने को लेकर हुआ था। लेकिन बाद में शिवसेना यूबीटी के पूर्व सांसद राजन विचारे के ऑफिस में माफी मंगवाने का वीडियो वायरल हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...

CM फडणवीस का मराठी भाषा विवाद पर कड़ा संदेश

घटना पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मराठी का सम्मान सबको करना चाहिए लेकिन किसी को पीटना किसी भी हाल में सही नहीं है। ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी।  किसी प्रकार की गुंडई नहीं होनी चाहिए। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।