Maharashtra: मंगलसूत्र लेने पहुंचे 93 के बुजुर्ग, दुकानदार ने जीत लिया दिल

छत्रपति संभाजीनगर में एक बुजुर्ग दंपति ने भीख मांगकर जमा किए 1100 रुपये से सोना खरीदने की कोशिश की। एक दुकानदार ने उनकी मदद की और भावुक कर देने वाली कहानी सामने आई।

| Published : Jun 20 2025, 09:15 AM IST
Share this Video

एक छोटा सा गहना हमारे लिए क्या मायने रखता है इसका अंदाजा आपको यह वीडियो देखने के बाद लग जाएगा। एक बुजुर्ग दंपति, जिनकी आँखों में सालों की उम्मीद और संघर्ष की झलक है। दरअसल, छत्रपति संभाजीनगर के गुलमंडी में एक बुजुर्ग दंपति सोने के आभूषण खरीदने के लिए पहुंचे। हालांकि इस दौरान उनके पास में केवल  1100 रुपये थे जो उन्होंने भीख मांगकर एक महीने में जमा किए थे। कुछ दुकानदारों ने उन्हें पैसे देकर टाल दिया, लेकिन एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने उनकी कहानी सुनी और भावुक हो गए। उन्होंने एक ग्राम सोने की ज्वेलरी उन्हें केवल 20 रुपये में दो दी। बुजुर्ग दंपति ने दुकानदार से कहा कि आप पर भगवान का हमेशा आशीर्वाद रहेगा। यह दंपति जलना शहर के मानथा तहसील के एक छोटे से गाँव के निवासी हैं।
 

Related Video