बाबा महाकाल के दरबार पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन, पूजा कर मांगी सबके लिए ये कामना, देखिए दर्शन के VIDEO

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर में रविवार का दिन खास रहा। दरअसल आज के दिन बाबा के दरबार में दो वीआईपी हस्तियों ने अपनी हाजरी दर्ज कराई। जहां सुबह के समय राष्ट्रीय सुरक्षा एडवाइजर अजीत डोभाल पहुंचे वही दोपहर में महशूर एक्ट्रेस आई।

Contributor Asianet | Updated : Apr 02 2023, 07:35 PM
Share this Video

उज्जैन (ujjain news). रविवार का दिन बाबा महाकाल में कई वीआईपी भक्तों ने अपनी हाजरी दर्ज कराई। जहां भस्मआरती के समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे तो वहीं दोपहर के समय सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी बाबा के दर्शन किए। यहां पहुंचने के बाद मंदिर के गर्भगृह में पूजन- अभिषेक किया। भगवान महाकाल की भक्ति में मगन एक्ट्रेस ने गले में हार और माथे पर तिलक लगा पूजा करते हुए सबकी खुशहाली की कामना की।

नई मूवी के रिलीज के पहले की पूजा
बाबा महाकाल दर्शन और अभिषेक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन से पूछा गया कि उनकी कौन सी मूवी रिलीज होने वाली है तो वे इस सवाल का घुमा फिरा कर जवाब देते हुए नाम ना बताते हुए मूवी हिट होने के बाद मंदिर में कॅरियर की बात करने से मना किया। इसके बाद जब उनसे भगवान से मांगने का पूछा गया तो उन्होंने  बताया कि सबकी खुशहाली और सब का भला  हो यहीं कामना है।

बता दे कि रवीना टंडन ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही अन्य देवी देवताओं के मंदिर पहुंच उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। हालांकि यहां हमेशा से ही देश विदेश से कई भक्त आते है और बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी हाजरी लगाने आते रहते है। इसके साथ ही अब लोग महाकाल लोक भी देखने के लिए आ रहे है।

इसे भी पढ़े- उज्जैन पहुंचे NSA अजीत डोभाल, बाबा महाकाल के सामने माथा टेका, फिर नंदी हॉल में किया में ॐ नमः शिवाय जाप

Related Video