Raj Kushwaha Monthly Income: इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला एक चौंकाने वाले मोड़ पर आ गया है। पत्नी सोनम का ₹20,000 सैलरी वाले कर्मचारी से संबंध और हत्या की साजिश, जानिए पूरा सच।
Raja Raghuvanshi murder case: शहर की शांत गलियों में हाल ही में एक कत्ल ने तूफान ला दिया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद जो कहानी सामने आई है, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं लगती। पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी में मिली है। चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम का संबंध राज कुशवाह नाम के एक कर्मचारी से था और उसी के इशारों पर कथित रूप से यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई।
कौन है राज कुशवाह, सैलरी बस ₹15,000 से ₹20,000: ऐसा क्या था राज में?
जैसे ही सोनम की मौजूदगी और उसका रिश्ता सामने आया, सबका ध्यान राज कुशवाह की ओर गया। लोगों के मन में एक ही सवाल है, ऐसा क्या था इस शख्स में, जो एक अमीर कारोबारी की पत्नी को उस तक खींच लाया?
राज कुशवाह इंदौर में ही सोनम के पिता की फ्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। वहीँ सोनम से उसकी पहली मुलाकात हुई। राज फैक्ट्री में बिलिंग का काम करता था और उसकी मासिक सैलरी ₹15,000 से ₹20,000 के बीच थी। यानी साल की कुल कमाई बमुश्किल ₹2 लाख। फिर भी सोनम उसके करीब आती गई। राज का न तो लिविंग स्टैंडर्ड उच्च था, न ही पारिवारिक पृष्ठभूमि कुछ खास रही। इसके बावजूद सोनम उससे मोहब्बत कर बैठी।
पति राजा रघुवंशी: करोड़ों का कारोबारी, फिर क्यों ठुकराया प्यार?
सोनम का पति राजा रघुवंशी कोई आम आदमी नहीं था। उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार लाखों में चलता था। उनका रहन-सहन, सोच और नेटवर्क एक कामयाब बिजनेसमैन की तस्वीर पेश करता था। लेकिन सोनम ने इस सुनहरे जीवन को पीछे छोड़कर अपने कर्मचारी को चुना और आरोपों के मुताबिक, अपने पति की जान लेने की साजिश में उतर आई।
अब पुलिस की रिमांड पर राज–सोनम की कहानी से उठेगा पर्दा
फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की जा रही है। पुलिस अभी यह खुलकर नहीं बता रही कि हत्या की साजिश कितनी गहराई तक बसी थी और कौन-कौन इस खेल का हिस्सा था।
यह भी पढ़ें: शर्त के चक्कर में गई जान: 8 मिनट तक डुबकी लगाई और लौटकर नहीं आया गुलफाम