आंख उठाकर देखा तो नेस्तनाबूद कर दूंगा...कलेक्टर ने 2 मिनट में निकाली गुंड़े की हेंकड़ी, जब सिंघम बन गए अफसर

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का वीडियो वायरल है। वीडियो में वह सिंघम अवतार में एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे को चमका रहे हैं। कलेक्टर ने कहा है कि अगर किसी की तरफ आंख उठाकर देखा तो नेस्तनाबूद कर दूंगा। सिर्फ दो मिनट लगेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Updated : Mar 22 2023, 02:30 PM
Share this Video

रतलाम. बॉलीवुड फिल्मों में कई बार आईएएस और आईपीएस अफसर का दबंग रूप देखने को मिलता है। लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कलेक्टर साहब का सिंघम अवतार देखने को मिला है। उन्होंने भीड़ के सामने  एक भूमाफिया और नामी गुंडे को जमकर लताड़ लगाई। कलेक्टर साहब ने कहा-दो मिनट में तेरी साही हेंकड़ी निकाल दूंगा। अगल किसो की तूने डराया-धमकाया तो तेरी सारी गुंडागुर्दी निकाल दूंगा। किसी को भी आंख उठाकर देखी तो नेस्तनाबूद कर दूंगा...

बेकसूर लोगों को डराता-धमकाता था गुंडा
दरअसल, गुंडे को सही सबक सिखाने वाले इन कलेक्टर का नाम नरेंद्र सूर्यवशीं है। मंगलवार को रतलाम के नामी हिस्ट्रीशीटर भू-माफिया अज्जू शेरानी नाम के व्यक्ति की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे हुए थे। गुंडे पर आरोप है कि उसने जबरन दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जब लोग उसके पास जाते तो वह जान से मारने की धमकी देता था। इसी वजह लोग अपनी जमीन छुड़ाने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे थे।

कलेक्टर ने गुंडे की सारी क्राइम कुंडली निकाली
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर गुंडे अज्जू शेरानी पर कई मामले दर्ज हैं। उसने प्रताप नगर और मिडटाउन सिटी क्षेत्र में अवैध कब्जा किया हुआ है।
तत्कालीन कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने अवैध कब्जों को लेकर मुहिम चलाई थी। अवैध निर्माणधीन बंगले पर जेसीबी चलवाकर कब्जा हटाया था। लेकिन इसके बाद भी उसने दोबारा से अवैध निर्माण कर लिया। जब नए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवशीं को इस बारे में शिकायत मिली तो वह मौके पर पहुंचे और गुंडे को पास बुलाया। इस दौरान वो उल्टा लोगों की शिकायत करने लगा। तभी कलेक्टर ने लताड़ लगाते हुए सख्त शब्दों में कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा-जमीन नहीं छोड़ी तो दो मिनट में तेरी सारी गुंडागर्दी उतार दूंगा। ऐसा निस्तानाबूद करूंगा कि फिर कभी आंख उठाकर नहीं देख पाएगा।


यह भी पढ़ें-राजस्थान की बेटी को MP में लेडी डॉन पुकारते: एक प्वाइंट ने बदली जिंदगी तो 22 साल की उम्र में बन गईं IAS

Related Video