भोपाल. (मध्य प्रदेश). भोपाल की रहने वाली नेहा चौकसे ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। वह हैदराबाद के बीएचएईएल (BHEL) में बतौर डिप्टी ऑफिसर के पद (अकाऊंट) पर अपनी सेवाएं दे रहीं थी। उन्होंने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में इस कदम को उठाने की वजह बताई है। नेहा ने नोट में लिखा है- वह डीजीएम रैंक के अपने सीनियर अफसर और उसके कुछ साथियों द्वारा मेरा फोन हैक किए जाने, प्रताड़ित करने की वजह से आत्महत्या करने जा रही हूं।