मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य सरकार और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार है या सर्कस, समझ नहीं आ रहा है। पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पार्टी के वचन पत्र (घोषणा पत्र) पर उठाए गए सवाल पर भी टिप्पणी की। सिंधिया द्वारा वादे पूरे न होने पर सड़क पर उतरने की बात पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के जवाब का उल्लेख करते हुए चौहान ने कहा, "यह सरकार है कि सर्कस है, पार्टी है कि तमाशा है।