बहादुरी शारीरिक ताकत से ज्यादा खुद के अंदर से आती है। यह घटना यही दिखाती है। 14 साल का बच्चा 20-25 साल के तीन चोरों से अकेले कैसे भिड़ सकता है? यह सवाल दिमाग में कौंधेगा, लेकिन इस बच्चे ने अपनी साइकिल बचाने ऐसा किया। वो अकेले ही डंडा लेकर चोरों से भिड़ गया। इस दौरान दो चोर बच्चे की हिम्मत देखकर पीछे हट गए, लेकिन एक चोर ने ब्लेड निकालकर अटैक कर दिया।