वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में फिर हुई कार्रवाई। राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन तीन मंजिला बिल्डिंग को गिराने के लिये सुबह से ही तैयारियों में जुट गया था एसओएस बालग्राम नन्दी फाउंडेशन के पीछे स्थित अवैध इमारत को बम से उड़ाने की तैयारी करने के लिये ब्लास्टिंग विशेषज्ञ सरवटे को बुलाया गया था, बताया जा रहा है कि अवैध इमारत नीलम सिंह और मायादेवी रावतानी ने बनाई थी।