ये हादसा बैतूल के चिचोली थाना इलाके के जोगली के पास सुबह 4 बजे हुआ। इसमें गोरेगांव झल्लार निवासी राजकुमार चढोकार (38 साल), उनकी पत्नी शोभा (35 साल), अनिल श्रीराम (45 साल) निवासी इंदौर, उनके बेटे निशांतु ( 23 साल), पत्नी हेमलता की मौत हो गई। जबकि दीपा बलवंत जख्मी हैं। एक घायल को नागपुर और दूसरे को भोपाल रिफर किया गया है।