मध्य प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर जीवन. एस. रजक के जीवन पर एक फिल्म 'त्वमेव सर्वम' बनाई गई है। इसका प्रिव्यू भोपाल के प्रसिद्ध कुशाभाऊ ठाकरे हाल ( MINTO Hall) में हुआ। इस मौके पर मप्र सरकार में जल संसाधन मछुआ कल्याण एवम विकास विभाग मंत्री तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat), पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर(Usha Thakur) और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी(Prabhuram Choudhary) पहुंचे।