कबाड़ और अन्य कचरा(scraps and trash) भी बड़े काम का होता है। अब इस कलाकारी को ही देखिए! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलाकारों के एक ग्रुप ने स्क्रैप और कचरे से 5 टन वजनी एक दुर्लभ 'रुद्र वीणा' तैयार कर दी। वीणा 28 फुट लंबी, 10 फुट चौड़ी और 12 फुट ऊंची है।