मध्य प्रदेश के भिंड से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। जहां कोहरे के चलते हाइवे पर पड़ा शव लोगों को दिखा नहीं और उस पर से गाड़ियां निकालते हुए ले गए। वाहन गुजरने से शव पिचक कर रोड से चिपक गया। हडि्डयां तक चूर-चूर हो चुकी थीं।