CM मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की। इस दौरान दुग्ध संघों के प्रबंधन और संचालन को लेकर हुए समझौते पर भी बातचीत हुई।
MP में सायबर तहसील व्यवस्था के माध्यम से किसानों को अब 20 दिन से भी कम समय में नामांतरण आदेश प्राप्त हो रहे हैं, जो पहले 70 दिनों से अधिक समय लेता था। इस नवाचार से एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं और अन्य राज्य भी इसका अध्ययन कर रहे हैं।
बारिश के कारण आवक प्रभावित होने से मध्यप्रदेश में लहसुन के दाम में भारी बढ़ोतरी हो गई है, जो लहसुन 100 से 120 रुपए किलो मिलती थी वह 400 रुपए किलो बिक रही है।
इंदौर के एक अस्पताल में ब्लड कैंसर से पीड़ित 22 वर्षीय महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला लंबे समय से मायलोइड ल्यूकेमिया से जूझ रही थी और गर्भावस्था के दौरान उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता थी।
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत 16वीं किस्त जारी होने के बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संकेत दिया है कि भविष्य में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि बढ़कर 5,000 रुपये प्रतिमाह हो सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना बंद नहीं होगी।