सार

मध्य प्रदेश का मौसम इन दिनों दोहरे रंग दिखा रहा है—कहीं तपती लू की मार, तो कहीं आंधी-बारिश की दस्तक। क्या बदलते सिस्टम्स प्रदेश में कोई बड़ा मौसमी उलटफेर लाने वाले हैं? जानिए 21 मई तक किस जिले में कैसा रहेगा मौसम और कहां छिपा है इसका राज!

MP Weather Updat:  मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। एक तरफ तापमान 44 डिग्री पार पहुंच चुका है, तो दूसरी ओर कई जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 21 मई तक के लिए लू और आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में चल सकती है लू

18 से 21 मई तक ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर समेत कुल 12 जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। यहां गर्म हवाएं दिन को और भी झुलसाने वाली होंगी।

कई जिलों में बारिश और तेज आंधी का खतरा

झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जैसे जिलों में हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है। तेज हवाएं 40–60 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

प्रदेश में छतरपुर का खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं ग्वालियर, नौगांव, टीकमगढ़, सीधी, सतना, गुना, रीवा जैसे कई शहरों में भी तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

तीन साइक्लोनिक सिस्टम बने कारण

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 3 सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मौसम में असामान्य बदलाव हो रहे हैं। हवा में नमी बढ़ रही है जिससे बारिश के हालात बन रहे हैं।

हर दिन अलग असर – दिन लू के, रात आंधी-बारिश की

  • 18 मई: 12 जिलों में लू, 15+ जिलों में बारिश और आंधी
  • 19 मई: लू का क्षेत्र बढ़ेगा, भोपाल, इंदौर, रीवा में बारिश
  • 20 मई: दक्षिण-पश्चिम में भारी बारिश, उत्तर में लू
  • 21 मई: ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर संभाग में बारिश का जोर

क्या करें, क्या न करें – सुरक्षा के उपाय

  1. दिन में धूप से बचें, बाहर निकलें तो सिर ढककर निकलें
  2. लू के समय ठंडा पानी और ORS का सेवन करें
  3. आंधी-बारिश के समय पेड़, खंभे या खुले मैदान में न रहें
  4. मौसम विभाग की अपडेट्स पर नजर रखें