सार
ग्वालियर में एक महिला ने फर्जी इंस्टा आईडी से पति को फंसाया, जो खुद को कुंवारा बताकर लड़कियों को फांसता था। रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया, सामने पत्नी देख उड़े उसके होश! प्यार का नकाब उतरा, राज ऐसा जो रूह तक हिला दे... हंगामा थाने तक पहुंचा।
Gwalior News: MP के ग्वालियर के माधौगंज इलाके की 23 वर्षीय नवविवाहिता को अपने पति अतुल (बदला हुआ नाम) पर शक होने लगा था। शादी के बाद से ही वह अक्सर फोन में बिजी रहता, बाहर जाकर कॉल करता और देर रात तक इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर चैट करता। पत्नी जब पूछती तो वह इसे ऑफिस का काम बताकर टाल देता।
Insta पर बनाया फेक अकाउंट, पति को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट
पत्नी को पति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। फिर उसने एक चाल चली—अपनी बहन की आईडी से सिम खरीदी और फर्जी नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। प्रोफाइल पिक्चर में एक सुंदर लड़की की फोटो लगाई और पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।
पति ने बिना सोचे एक्सेप्ट की रिक्वेस्ट, शुरू हुआ चैटिंग का खेल
अतुल ने तुरंत रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और नई गर्लफ्रेंड से घंटों चैट करने लगा। पत्नी ने बहन की मदद से वॉयस कॉल पर बात भी करवाई ताकि शक न हो। करीब दो महीने तक दोनों के बीच प्रेमभरी बातचीत होती रही।
पत्नी ने रखा फाइनल ट्रैप, रेस्टोरेंट में बुलाया मिलने
जब पूरा भरोसा हो गया कि पति फंस चुका है, तब पत्नी ने सोशल मीडिया वाली फेक गर्लफ्रेंड के नाम से अतुल को मिलने बुलाया। रेस्टोरेंट में पहुंचते ही अतुल के होश उड़ गए, जब सामने उसकी असली पत्नी खड़ी थी।
पति बोला- मैं तो क्लाइंट से मिलने आया हूं, लेकिन...
शर्मिंदगी से बचने के लिए अतुल ने सफाई दी कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है। मगर पत्नी ने सबूत के तौर पर इंस्टाग्राम चैट और कॉल रिकॉर्डिंग दिखा दी। उसका झूठ वहीं धराशायी हो गया।
हंगामा थाने तक पहुंचा, पत्नी ने लगाए धोखेबाजी के आरोप
रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ और मामला महिला थाने पहुंच गया। पत्नी ने पति पर धोखा देने और शादी के बावजूद अविवाहित बताकर लड़कियों को फंसाने का आरोप लगाया। तलाक की मांग की गई।
पति ने बताई मानसिक प्रताड़ना, हुआ काउंसलिंग सेंटर में मामला दर्ज
पति ने उल्टा आरोप लगाया कि उसे पत्नी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। मामला थाने से परामर्श केंद्र भेजा गया। जहां एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग चली।
पति ने मानी गलती, रिश्ता टूटा नहीं… जुड़ गया
परामर्श केंद्र के काउंसलर महेंद्र शुक्ला ने बताया कि पति ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का वादा किया। इसके बाद दोनों एक साथ खुशी-खुशी घर लौटे। पुलिस की समझदारी से एक रिश्ता टूटने से बच गया।