सार

MP के इंदौर में अजय देवगन स्टारर फिल्म  'दृश्यम' जैसी वारदात! युवक ने गर्लफ्रेंड के भाई को गोली मारी, शव तालाब किनारे दफनाया, कब्र में डाला नमक ताकि बारिश में लाश ऊपर न आए। मोबाइल से मैसेज भेजकर दर्शन पर गया, लेकिन पुलिस की जांच ने सब राज खोल दिए।

Indore Murder Case:  मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के भाई को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उनके रिश्ते का विरोध कर रहा था। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अजय देवगर स्टारर बालीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर शव को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने की प्लानिंग की।

 नमक डालकर गड्ढे में दफनाया, फिर इसलिए किया दोबारा दफन 

1 मई को रोहित नाम के युवक ने विशाल (प्रेमिका का भाई) की गोली मारकर हत्या की और शव को खुड़ैल के पास तालाब किनारे दफन कर दिया। जब बारिश शुरू हुई, तो आरोपी को डर हुआ कि लाश बाहर न आ जाए। उसने दो साथियों को 40 हजार रुपये देकर शव को दोबारा गहरे गड्ढे में दफनवाया और डिकंपोजिशन के लिए कब्र में नमक भी डलवाया।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश: मृतक के मोबाइल से भेजे फर्जी मैसेज

हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर पहुंच गया। वहीं से उसने मृतक के परिवार को यह दिखाने के लिए मैसेज किए कि वह दर्शन के लिए गया है। पुलिस को भ्रमित करने का यह तरीका फिल्म ‘दृश्यम’ की स्क्रिप्ट से प्रेरित था।

ब्लैकमेलिंग बना हत्या की वजह, आरोपी ने खुद किया खुलासा

पुलिस पूछताछ में रोहित ने बताया कि विशाल उसके और उसकी बहन के रिश्ते को लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था और अब तक 80 हजार रुपये ऐंठ चुका था। इसी तनाव के चलते उसने अपने दोस्त वीरेंद्र दायमा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

इंदौर पुलिस को मिली गुमशुदगी की शिकायत, खुलने लगा राज

3 मई को विशाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गहराई से जांच करने पर सारा मामला सामने आ गया।

वारदात में शामिल दोस्त भी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी थी गोली

हत्या की रात जब रोहित और उसके दोस्त वीरेंद्र ने विशाल को गोली मारी, तो गलती से एक गोली वीरेंद्र के पैर में भी लग गई। इसके बावजूद दोनों ने अपने अन्य साथियों की मदद से शव को ठिकाने लगाया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

DSP का खुलासा: ‘दृश्यम’ से लिया गया Idea, लेकिन…

डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपी ने पूरी योजना फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर बनाई थी। शव को छिपाने के साथ-साथ, कॉल और मैसेज के जरिए परिवार को भ्रमित करने की साजिश भी रची गई थी। लेकिन आखिरकार पुलिस की पैनी नजर से सच्चाई छिप नहीं सकी।

15 दिन बाद मिली लाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

करीब 15 दिन बाद पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव पर गोलियों के निशान मिले। आरोपी रोहित और उसके साथियों को हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।